पुस्तकालय सेवाओं में स्वचालन साॅफ्टवेयर एंव तकनीकों का उपयोग: एक अध्ययन

Authors

  • Tribhuvan Kumar Mirche Assistant librarian, Shri Balaji Institute of Medical Science, Raipur, Chattisgarh
  • Lakesh Kumar Sahu Assistant Professor, MATS School of library Science, MATS University, Raipur, Chattisgarh

Keywords:

अनुक्रमणिका, मशीन पाठ्य, पुस्तकालय स्वचालन, पुस्तकालय आधुनिकीकरण।, Indexation , Library , Automotive , Modern library

Abstract

पुस्तकालय में कम्प्यूटर के प्रयोग से पुस्तकालय की महत्व में वृद्धि हुई है। इसका उपयोग पुस्तकालय में पुस्तक सूची पर नजर रखने और पुस्तकालय प्रबंधन में कार्य कुशलता लाने के उद्देश्य से किया जाता है। इस तकनीकी में पुस्तकों एंव अन्य पाठ्य सामग्री में आरएफआईडीटैग लगाया जाता है। जो कि रेडियों तरंगोें केे द्वारा उनकी पहचान या ट्रैकिंग करने में सक्षम होता है। इस पत्र के माध्यम से पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार के पुस्तकालय साॅफ्टवेयरों का विकास किया गया है। जिसके द्वारा पुस्तकालय का स्वचालन किया जा सकता है। पुस्तकालय स्वचालन कार्य से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ की पुस्तकालय में आने वाले पाठकों का समय बचाया जा सकें । जिसमें एक आरएफआईडी तकनीक है जिसके द्वारा परिचालन का कार्य चंद मिनटों में किया जा सकता है। इस शोध पत्र में विभिन्न साॅॅॅॅफ्टवेयरों की मदद से पुस्तकालयों का स्वचालन कार्य किया जा रहा है। इस शोध पत्र में डेलनेट, सोल, कोहा मार्क एंव अन्य आदि युक्तियों का प्रयोग करके पुस्तकालयों को डिजिटलीकरण किया जा रहा है। जिससे पाठक एंव कर्मचारियों के समय को बचाया जा सकता है तथा भौतिक संसाधनों को संग्रहित करने में आसानी हो जाती है और साथ-साथ पुस्तकों को भौतिक रूप से रखने की समस्या से भी बचा जा सकता है।

Downloads

Download data is not yet available.

Downloads

Published

2023-10-19

How to Cite

Mirche, T. K. ., & Sahu, L. (2023). पुस्तकालय सेवाओं में स्वचालन साॅफ्टवेयर एंव तकनीकों का उपयोग: एक अध्ययन. AGPE THE ROYAL GONDWANA RESEARCH JOURNAL OF HISTORY, SCIENCE, ECONOMIC, POLITICAL AND SOCIAL SCIENCE, 4(10), 26–34. Retrieved from https://mail.agpegondwanajournal.co.in/index.php/agpe/article/view/316